Too Late का board लग गया*

*Too Late का board लग गया*


अंत समय का समय आ गया, मुझे नहीं बुलाओ तुम


जब भी योग लगाना तुमको, परम धाम ही आओ तुम


सारी शिक्षा दे दी मैंने, स्वर्ग के तुम शहजादों को


रुको नहीं अब सूक्ष्म वतन भी, परम धाम तक आओ तुम


बार बार जो बुला रहे हो, साकारी दुनिया में क्यों


योग अग्नि की ज्वाला भरके, दुनिया में पहुंचाओ तुम


Too late का बोर्ड लग गया , समय नहीं दे पाऊँगा


बचे हुए मेरे बच्चों को, अब खुद ही समझाओ तुम


लाड प्यार का समय नहीं है, अलबेलापन छोड़ो तुम


राज भाग से जो वंचित है, निराकार से जोड़ों तुम


अपने लिए समय नहीं लो, औरों को समझाओ तुम


जब भी आओ परम धाम में, उनको भी साथ में लाओ तुम


अब तक की पालना का, मुझको तुरंत रिटर्न करो


टर्न करो उनको भी जल्दी, मधुबन तक पहुंचाओ तुम


अपनी सीरत से उन सबको, मेरी शकल दिखाओ तुम


तड़प रहे मेरे बच्चों को, और नहीं तड़पाओ तुम


धर्म राज भी वेट कर रहा, अपना धर्म निभाने को


ज्ञान योग की शक्ति द्वारा, उनको ये समझाओ तुम


भक्तों की भरपाई करलो, अपने योग खजाने से


बाबा अब जाने वाला है, सबको ये बतलाओ तुम